पैरासिटामोल सहित कुछ दवाओं के निर्यात पर रोक

Last Updated 04 Mar 2020 03:12:41 AM IST

देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के किसी भी खतरे से निपटने के लिए सरकार ने पैरासिटामोल (पीसीएम) व ऐसीक्लोविर सहित कई अन्य दवाओं के निर्यात पर पूरी तरह से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।


पैरासिटामोल सहित कुछ दवाओं के निर्यात पर रोक

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार  सरकार ने सक्रिय औषधि अवयव (एपीआई) और उनसे तैयार नुस्खों के संबंध में निर्यात नीति तथा प्रतिबंधित निर्यात में संशोधन किया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि पैरासिटामोल, टिनिडेजोल, मेट्रोनीडेजोल, ऐसीक्लोविर, विटामिन बी 1, विटामिन बी6, विटामिन बी12, प्रोजेस्टेरोन, क्लोरेमफेनिकोल, एरिथ्रोमाइसिन साल्ट, नियोमाइसीन, क्लिंडामाइसिन साल्ट और ऑरनीडिजोल के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment