उत्तर भारत में कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

Last Updated 03 Jan 2020 11:37:52 AM IST

उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वालीं 19 ट्रेनें दो से सात घंटे की देरी से चल रही हैं। यह जानकारी रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।


उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय से सात घंटे की देरी से चल रही है, वहीं नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चल रही।

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस और लोक मान्या तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस, ये सभी ट्रेनें अपने तय समय से पांच घंटे देर रही।

वहीं कटरा-मंगलौर नवयुग एक्सप्रेस 3.30 घंटे देर रही, इसके बाद हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस भी तीन घंटे की देरी से चल रही थी।

गुरुवार को भी दिल्ली आने वालीं करीब 21 ट्रेनें देरी से चलीं थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment