126 करोड़ का भूमि घोटाला : ईडा के पूर्व ACEO गिरफ्तार

Last Updated 16 Dec 2019 05:30:43 AM IST

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (ईडा) में हुए 126 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले में बीटा-टू कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।


एसीईओ सतीश कुमार (file photo)

पुलिस ने फरार चल रहे तत्कालीन एसीईओ सतीश कुमार को सेक्टर ओमीक्रॉन-एक स्थित सीजार सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है,जबकि छह ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है।

अभी 20 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। ईडा में वर्ष 2013-14 में हुए भूमि घोटाले के संबंध में 3 जून 2018 को बीटा-टू कोतवाली में प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ रिटार्यड आइएएस पीसी गुप्ता समेत 21 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment