सरकार आर्थिक मामले में सुधार के लिये तैयार : सीतारमण

Last Updated 03 Dec 2019 12:33:59 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार भारत को निवेश का और अधिक आकषर्क स्थान बनाने के लिए नीतियों-कार्यक्रमों में आगे और भी सुधार करने को तैयार है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण(फाइल फोटो)

सीतारमण मंगलवार को यहां भारत और स्वीडन के शीर्ष उद्यमियों की एक बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने अपनी सरकार द्वारा कारोबार को प्रोत्साहित करने के लिए हाल में उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी दी। इसमें कंपनियों पर आयकर की दरें घटाने का बड़ा फैसला भी शामिल है।          

वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं तो केवल आप को आमंत्रित ही कर सकती हूं और आश्वासन दे सकती हूं कि भारत आगे अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में और भी सुधार करने को प्रतिबद्ध है। इसमें बैकिंग क्षेत्र हो सकता है, बीमा और खनन क्षेत्र हो सकता है और ऐसे अनेक दूसरे क्षेत्र भी हो सकते हैं।’ 

सीतारमण ने स्वीडन के निवेशकों को भारत में खास कर बुनियादी ढांचा विकास की परियोजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित किया।     

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने पांच साल में बुनियादी ढांचे पर सौ लाख करोड़ रुपये का निवेश आकषिर्त करने का लक्ष्य रखा है। 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment