पेट्रोल,डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल के भाव भी सुस्त

Last Updated 21 Oct 2019 12:24:31 PM IST

पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विपणन कंपनियों ने इससे पहले डीजल के दाम में लगातार तीन कटौती की, लेकिन पेट्रोल के दाम को स्थिर रखा।


उधर, कच्चे तेल की मांग सुस्त रहने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी रह सकती है।

इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 66.17 रुपये, 68.53 रुपये, 69.35 रुपये और 69.89 रुपये प्रति लीटर बने रहे।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में सोमवार को 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 59.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के दिसंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.13 फीसदी की नरमी के साथ 53.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment