पीएमसी घोटाला: प्रदर्शनकारी खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत, बैंक में जमा थे 90 लाख

Last Updated 15 Oct 2019 01:03:46 PM IST

घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के 51 साल के एक खाताधारक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।


उनके परिवार ने बैंक में करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।      

उपनगर ओशिवरा के निवासी संजय गुलाटी सोमवार सुबह शहर की एक अदालत के बाहर आयोजित जमाकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। पैसा फंसने के कारण वह तनाव में चल रहे थे।      

आंदोलनकारी जमाकर्ताओं में से एक मनाली नारकर ने बताया कि गुलाटी अपने 80 वर्षीय पिता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे।      

प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए वीडियो में गुलाटी के पिता ने दावा किया कि उनके परिवार ने बैंक में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई थी।      

ओशिवरा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को रात का भोजन करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई।      

मीडिया के कुछ हलकों में आई खबरों के मुताबिक जेट एयरवेज बंद होने से गुलाटी का रोजगार छिन गया था। उनका बेटा दिव्यांग है जिसके नियमित चिकित्सीय खर्चे हैं।     

पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद पिछले महीने रिजर्व बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिये नकद निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिये।       

रिजर्व बैंक ने सोमवार को पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिये निकासी सीमा 25,000 रुपये से बढाकर 40,000 रुपये प्रति खाताधारक कर दी थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment