दिल्ली/एनसीआर में आज से मदर डेयरी पर मिलेगी टमाटर की प्यूरी

Last Updated 11 Oct 2019 05:26:46 AM IST

उपभोक्ताओं को टमाटर की ऊंची कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र ने अहम कदम उठाया है।


दिल्ली/NCR में मदर डेयरी पर मिलेगी टमाटर की प्यूरी

इसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र की मदर डेयरी को शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में अपनी सफल ब्रांड की 400 दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने का निर्देश दिया है।

उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई अंतर मंत्रालयी बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में टमाटर की कीमतों और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की गई। टमाटर जल्द खराब होने वाली सब्जी है।

दिल्ली/एनसीआर के खुदरा बाजारों में टमाटर 80 रुपए किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे उत्पादक राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली में टमाटर की कमी को दूर करने के लिए सफल ने अपनी सभी दुकानों के जरिए टमाटर की प्यूरी बेचने की सहमति दी है। बयान में कहा गया है कि प्यूरी के स्टाक को सभी दुकानों में पहुंचा दिया गया और इसकी बिक्री सभी बूथों पर शुक्रवार से शुरू होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment