जियो की काल अब फ्री नहीं, लगेगा छह पैसे प्रति मिनट शुल्क

Last Updated 10 Oct 2019 06:43:07 AM IST

रिलायंस जियो ने लुभावने आफर देकर बड़ी संख्या में ग्राहक बनाने के बाद अब उनसे काल का शुल्क वसूलने का ऐलान किया है।


जियो की काल अब फ्री नहीं लगेगा छह पैसे प्रति मिनट शुल्क

कंपनी उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर काल करने पर छह पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क वसूलेगी। कंपनी इसकी भरपाई के लिए उपभोक्ताओं को बराबर मूल्य का मुफ्त डेटा देगी। अभी तक जियो के उपभोक्ताओं को सिर्फ डेटा का शुल्क देना होता था। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा कि जब तक किसी कंपनी को अपने उपभोक्ताओं द्वारा किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करने के एवज में भुगतान करना होगा, तब तक उपभोक्ताओं से यह शुल्क लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि जियो के फोन या लैंडलाइन पर काल करने पर शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इसके साथ ही व्हाट्सऐप और फेसटाइम समेत इस तरह के अन्य मंचों से किए गए फोन काल पर भी शुल्क नहीं लगेगा। सभी नेटवर्क के इनक¨मग फोन नि:शुल्क रहेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment