कच्चे तेल की कीमतों में उबाल, पेट्रोल 27 और डीजल 26 पैसे तक महँगा

Last Updated 18 Sep 2019 10:12:23 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल के कारण देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन तेज वृद्धि के साथ करीब डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।




देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉपरेरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर चार अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 72.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी।

यह छह जुलाई के बाद की सबसे बड़ी तेजी है जब करों में दो रुपये की बढ़ोतरी के कारण दाम अचानक बढ़ गये थे। कर में बदलाव को छोड़ दिया जाये तो इस साल 15 जनवरी के बाद यह सबसे बड़ी वृद्धि है।

दिल्ली में डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 65.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो आठ अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। कराधान से इतर कारणों से यह 22 जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

पिछले दो दिन में राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल-डीजल 39-39 पैसे महँगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनियाँ पिछले 15 दिन के औसत के आधार पर इनके दाम तय करती हैं और इसलिये अभी कुछ दिन कीमतों में तेज वृद्धि जारी रह सकती है।

कोलकाता में भी पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 24 पैसे महँगा हुआ तथा क्रमश: 75.14 रुपये और 68.23 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे महँगा होकर 78.10 रुपये और डीजल 26 पैसे महँगा होकर 69.04 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे और डीजल की 26 पैसे बढ़ी तथा ये 75.26 रुपये और 69.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुँच गये।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment