पीएफ पर मिलेगा 8.65 फीसद ब्याज
Last Updated 18 Sep 2019 03:51:28 AM IST
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक खाता धारकों को वर्ष 2018-19 के लिए उनकी भविष्य निधि जमा पर 8.65 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा।
![]() कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) |
ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने इस साल फरवरी में बीते वित्त वर्ष के लिए 8.65 फीसद की दर से ब्याज देने की अनुमति दी थी। बाद में इस प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के लिए भेजा गया। गंगवार ने यहां एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से कहा, ‘त्योहार से पहले की सौगात है।
ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 फीसद की दर से ब्याज दिया जाएगा।’
| Tweet![]() |