एयर इंडिया का निजीकरण जल्द होगा : पुरी

Last Updated 29 Aug 2019 08:45:28 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार एयर इंडिया के निजीकरण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एयर इंडिया की बिक्री के लिए बनाई गई वैकल्पिक तंत्र की पहली बैठक जल्द होगी।

मंत्री ने कहा कि पहली बैठक के बाद विनिवेश की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

पुरी ने कहा कि सरकार एयरलाइन की बिक्री समयबद्ध तरीके से सबसे अधिक संभव सौदे पर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

केंद्र सरकार ने जून में राष्ट्रीय विमान कंपनी और उसकी पांच सहायक कंपनियों की निवेश प्रक्रिया दुबारा शुरू करने का फैसला किया था।

पिछले साल, सरकार ने एयरलाइन को उबारने की योजना पर काम शुरू किया था, जिसके तहत वित्तीय पैकेज देने और कंपनी के जमीन-जायदाद की बिक्री कर धन जुटाने की योजना लागू की गई।

इस योजना के अमल से एयरलाइन कि वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन में सुधार हुआ है।



सरकार ने पहले एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था, लेकिन कोई बोलीदाता सामने नहीं आया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment