वीजी सिद्धार्थ की मौत पर माल्या ने साधा निशाना

Last Updated 01 Aug 2019 06:41:55 AM IST

वित्तीय संकट से जूझ रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने कैफे काफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत के मामले में भारतीय एजेंसियों और बैंकों पर निशाना साधते हुए उन्हें क्रूर और निर्दयी करार दिया है।


शराब कारोबारी विजय माल्या (file photo)

वित्तीय संकट में फंसे सिद्धार्थ ने आत्महत्या कर ली है।
माल्या ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं वीजी सिद्धार्थ से परोक्ष रूप से जुड़ा हुआ हूं। वह एक बढ़िया इंसान और बुद्धिमान उद्यमी थे। मैं उनके खत में लिखी बातों को देखकर टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं। सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी भी इंसान को निराशा में डाल सकते हैं। मेरे साथ क्या हो रहा है आप देख सकते हैं। मेरी कर्ज अदायगी की पेशकश के बावजूद मेरे साथ क्या कर रही हैं। ये ¨नदनीय और निर्मम है।’

उल्लेखनीय है कि माल्या, वीजी सिद्धार्थ के नजदीकी रिश्तेदार हैं। उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिमी देशों में सरकार और बैंक कर्जदारों को कर्ज चुकाने में मदद करते हैं। मेरे मामले में वह कर्ज अदायगी में हर तरह से रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रही हैं और मेरी संपत्तियों को पाने की होड़ में लगी हैं।’

भाषा
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment