टैक्स बढ़ने के बाद महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

Last Updated 06 Jul 2019 10:11:01 AM IST

बजट में सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने से शनिवार को इनकी कीमत करीब ढ़ाई रुपये बढ़ गयी।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 2.45 रुपये बढ़कर 72.96 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गया यह आठ मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपरेरेशन से मिली जानकारी के अनुसार यहां डीजल भी 2.36 रुपये महंगा होकर 66.69 रुपये प्रति लीटर हो गया जो चार मई के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।

सरकार ने पेट्रोल डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एक-एक रुपये और सड़क और ढांचागत उपकर एक-एक रुपये बढ़ाया है। इससे देश के अन्य हिस्सों में भी दोनों जीवाश्म ईधनों के दाम बढ़े है।

कोलकाता में पेट्रोल दो रुपये 40 पैसे महंगा होकर 75.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.36 रुपये बढ़कर 68.59 रुपये प्रतिलीटर बिका।

मुम्बई में पेट्रोल के दाम 2.42 रुपये और चेन्नई में 2.57 रुपये बढ़े। मुम्बई में आज पेट्रोल की कीमत 78.57 रुपये और चेन्नई में 75.76 रुपये रही।

डीजल की कीमत मुम्बई में ढाई रुपये बढ़कर 69.90 रुपये और चेन्नई में 2.52 रुपये बढ़कर 70.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment