हलवा रस्म के साथ बजट के काम की हुई शुरुआत, 5 जुलाई को होगा बजट पेश

Last Updated 22 Jun 2019 04:37:21 PM IST

हलवे की पारंपरिक रस्म के साथ शनिवार को वर्ष 2019-20 के लिए आम बजट तैयार करने तथा बजट दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गयी।


हलवा रस्म के साथ बजट के काम की हुई शुरुआत

17 वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का सत्र 17 जून से शुरू हो चुका है जो 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पांच जुलाई को आम बजट पेश किया जायेगा। चार जुलाई को आर्थिक सव्रेक्षण संसद में पेश किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आम चुनाव होने के कारण सरकार ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आज हलवे की रस्म हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फीता काटकर रस्म की शुरुआत की तथा मंत्रालय के कर्मचारियों में हलवा बाँटा।



इस रस्म के साथ ही बजट की तैयारी और छपाई से सीधे जुड़े अधिकारी तथा कर्मचारी लोकसभा में बजट प्रस्तुत किये जाने तक वहीं रहेंगे। वे किसी से भी मिल नहीं सकेंगे तथा अपने फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। संसद में बजट पेश किये जाने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति होती है।

इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार, मंत्रालय के अधिकारी और बजट की तैयारियों में लगे कर्मचारी मौजूद थे।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment