व्हाट्सऐप को अपडेट करने की सलाह

Last Updated 15 May 2019 05:42:27 AM IST

मैसेजिंग एप व्हाट्सऐप ने अपने 1.5 अरब उपयोगकर्ताओं को ‘स्पाईवेयर के खतरे’ से बचने के लिए ऐप को अद्यतन (अपडेट) करने का आग्रह किया है।


व्हाट्सऐप को अपडेट करने की सलाह

व्हाट्सऐप में सुरक्षा खामी की वजह से हैकरों के उपयोगकर्ताओं के फोन में स्पाईवेयर (जासूसी करने वाला साफ्टवेयर) डालने की बात सामने आई है। इसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है।
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में इस खामी का पता लगाया गया था और तुरंत इसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया था। यह खामी हैकर को मोबाइल में कोड डालने और उसके निष्पादन में मदद करती है।

कंपनी ने हमले को नाकाम करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे में बदलाव किया है। व्हाट्सऐप ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि हमले में निजी कंपनी के हाथ होने के संकेत हैं। यह कंपनी कथित तौर पर सरकारों को स्पाईवेयर की आपूर्ति करती है। यह स्पाईवेयर मोबाइल ऑपरेटिंग के कामकाज को प्रभावित करता है। व्हाट्सऐप के प्रवक्ता ने ई - मेल के जरिए बयान में कहा, ‘व्हाट्सएप लोगों को ऐप का नया संस्करण अद्यतन करने और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने के लिए कह रहा है।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment