शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 370 अंक ऊपर

Last Updated 16 Apr 2019 06:03:04 PM IST

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 369.80 अंकों की तेजी के साथ 39,275.64 पर और निफ्टी 96.80 अंकों की तेजी के साथ 11,787.15 पर बंद हुआ।


शेयर बाजारों में तेजी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.46 अंकों की तेजी के साथ 39,040.30 पर खुला और 369.80 अंकों या 0.95 फीसदी तेजी के साथ 39,275.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,364.34 के ऊपरी स्तर और 39,038.81 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही। इंडसइंड बैंक (3.96 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.58 फीसदी), ओएनजीसी (2.49 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (1.82 फीसदी) और मारुति सुजुकी इंडिया (1.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में पॉवरग्रिड (0.63 फीसदी), इंफोसिस (0.39 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.22 फीसदी) भी शामिल रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.11 अंकों की तेजी के साथ 15,521.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 56.51 अंकों की तेजी के साथ 15,171.71 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.85 अंकों की तेजी के साथ 11,736.20 पर खुला और 96.80 अंकों या 0.83 फीसदी तेजी के साथ 11,787.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,810.95 के ऊपरी और 11,731.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.16 फीसदी), वित्त (1.08 फीसदी), दूरसंचार (1.03 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।



बीएसई के एक सेक्टर रियल्टी (0.86 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,277 शेयरों में तेजी और 1,298 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment