पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, इस सरकार ने बढ़ाया टैक्स

Last Updated 05 Jan 2019 11:33:20 AM IST

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम चार बड़े महानगरों में 14 से 15 पैसे और डीजल के 18 से 20 पैसे प्रति लीटर घट गए।


पेट्रोल, डीजल की कीमतों में गिरावट जारी (फाइल फोटो)

दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ। इसके दाम एक साल से अधिक के निचले स्तर 68.29 रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल 18 पैसे घटकर 62.26 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल का यह भाव एक मार्च 2018 के बाद न्यूनतम स्तर पर है।    
 
कर्नाटक को छोड़कर देश में करीब सभी स्थानों पर दोनों ईंधन सस्ते हुए। कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर शुल्क 28.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत और डीजल पर 17.73 से 21 प्रतिशत कर दिया। इसके परिणामस्वरूप बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 1.52 रुपये बढ़कर 70.53 रुपए और डीजल में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी से 64.30 रुपये प्रति लीटर हो गई।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल और डीजल घटकर क्रमश: 73.95 और 65.15 रुपए प्रति लीटर रह गए।

कोलकाता में दोनों ईंधन क्रमश: 70.43 और 64.03 रुपये और चेन्नई में क्रमश: 70.85 तथा 65.72 रुपये प्रति लीटर रह गए।

नोएडा में पेट्रोल 68.73 और डीजल 62.08 रुपये तथा गुरुग्राम में क्रमश: 69.65 और 62.56 रुपये प्रति लीटर रहा।

 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment