60 इकाइयों को आस्तियां बेचने से रोका

Last Updated 05 Mar 2018 01:55:05 AM IST

पीएनबी धोखाधड़ी मामले की अनेक एजेंसियों द्वारा जारी जांच के बीच राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने 60 से अधिक इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोक दिया है.


नीरव मोदी एवं मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)

जिन इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोका गया है उनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, अन्य व्यक्ति, कंपनियां व सीमित्व दायित्व वाली भागीदारी फर्में शामिल हैं.

कंपनी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार एनसीएलटी ने नीरव मोदी व मेहुल चोकसी, उनकी फर्मों व रिश्तेदारों सहित अन्य इकाइयों के खिलाफ निर्देश जारी किए हैं.

कापरेरेट मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में कंपनी कानून 2013 की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल अर्जी दाखिल की थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment