बीते साल 7000 करोड़पतियों ने छोड़ा इंडिया
देश से बाहर जाने वाले करोड़पतियों की संख्या में 2017 में 16 फीसदी की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान 7000 ऊंची नेटवर्थ वाले भारतीयों ने अपना स्थायी निवास बदल लिया.
![]() बीते साल 7000 करोड़पतियों ने छोड़ा इंडिया |
यह चीन के बाद विदेश चले जाने वाले करोड़पतियों की दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है.
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रपट के अनुसार 2017 में 7000 करोड़पतियों ने अपना स्थायी निवास किसी और देश को बना लिया. वर्ष 2016 में यह संख्या 6,000 और 2015 में 4,000 थी.
वैश्विक स्तर पर 2017 में 10,000 चीनी करोड़पतियों ने भी अपना मुल्क छोड़ दिया था.
अन्य देशों के अमीरों का अपने देश से दूसरे देश में बस जाने की संख्या में तुर्की के 6000, ब्रिटेन के 4000, फ्रांस के 4,000 और रूस के 3,000 करोड़पतियों ने अपना स्थायी निवास बदला दिया है.
स्थायी निवास बदलने के रुख के मुताबिक भारत के करोड़पति निवासी ज्यादातर अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जा रहे हैं जबकि चीन के ज्यादातर करोड़पतियों का रुख अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया की ओर है.
- मुल्क छोड़ने वालों की संख्या में दर्ज हुई 16 फीसद वृद्धि
- मुल्क छोड़ने वालों की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या
- सबसे ज्यादा चीन में 10 हजार करोड़पतियों ने छोड़ा देश
- 2016 में 6000 और 2015 में 4000 लोगों ने छोड़ा देश
- यूएई, कनाडा और आस्ट्रेलिया में बस रहे भारतीय रईस
| Tweet![]() |