Budget 2018-19: महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये होगा : जेटली

Last Updated 01 Feb 2018 01:23:48 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा.


फाइल फोटो

जेटली ने आम बजट पेश करते हुए कहा, "महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण 2016-17 में बढ़कर लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो गया था.

पिछले साल की तुलना में इसमें 37 फीसदी का इजाफा हुआ है."


उन्होंने कहा, "सरकार आश्वस्त है कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा."

उन्होंने 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए आवंटन राशि बढ़ाकर 5,750 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment