अनुकूल बजट की उम्मीद में नये रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार

Last Updated 29 Jan 2018 10:26:11 AM IST

वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के उपायों की उम्मीद में हुई चौतरफा दिवाली से आज बीएसई का सेंसेक्स 360 अंक की छलाँग लगाकर पहली बार 36,400 अंक के पार निकल गया.


फाइल फोटो

सेंसेक्स 55.92 अंक की बढ़त में 36,106.36 अंक पर खुला और लगातार चढ़ता हुआ 36,410.60 अंक पर पहुँच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. खबर लिखे जाते समय यह 0.91 प्रतिशत यानी 328.14 अंक की तेजी के साथ 36,378.58 अंक पर था.

सेंसेक्स में मारुति सुजुकी के शेयर करीब चार प्रतिशत और टाटा स्टील के ढाई प्रतिशत की बढ़त में थे. टीसीएस में भी 2.38 प्रतिशत की तेजी रही. डॉ. रेड्डीज लैब पर सबसे ज्यादा दबाव देखा गया और उसके शेयर चार फीसदी से अधिक टूट गये.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.70 अंक की मामूली बढ़त में खुला, लेकिन सेंसेक्स का अनुसरण करते हुये यह भी एक समय 11,161 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुँचने में कामयाब रहा. समाचार लिखे जाते समय यह 0.76 प्रतिशत यानी 84.05 अंक चढ़कर 11,153.70 अंक पर था.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment