कच्चे तेल ने लगाई ईंधन कीमतों में आग, पेट्रोल-डीजल पहुंचे सबसे उच्च स्तर पर

Last Updated 10 Jan 2018 03:00:55 PM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढोतरी घरेलू बाजार में वाहन मालिकों पर भारी पड़ रही है.


फाइल फोटो

राजधानी दिल्ली में आज डीजल के दाम रिकार्ड 60.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. पेट्रोल 70.62 रुपये प्रति लीटर हो गया.
     
सरकार ने पिछले साल 15 अक्टूबर से दोनों ईंधनों के दाम रोजाना के आधार पर तय करने का फैसला किया था और इसके बाद कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी है.
     
नये साल में ही दिल्ली में डीजल की कीमत में 1.17 रुपये प्रति लीटर की बढोतरी हो चुकी है. डीजल दिल्ली में 31 दिसम्बर के 59.64 रुपए के तुलना में आज 60.81 रुपये प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल का दाम इस दौरान 95 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी से 69.67 रुपये की तुलना में 70.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.    

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर 68 डालर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी है.

चार महानगरों में मुंबई में डीजल की कीमत सबसे अधिक 64.67 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में यह 64.09 रुपये और कोलकाता में 63.47 रुपये प्रति लीटर है.
     
मुंबई में पेट्रोल के दाम सर्वाधिक 78.51 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल 73.36 रुपये और चेन्नई में 73.21 रुपये प्रति लीटर है.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment