ICICI बैंक एटीएम के माध्यम से उपलब्ध कराएगा 15 लाख रुपये तक का निजी ऋण

Last Updated 20 Jul 2017 04:07:23 PM IST

सबसे बड़ा निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक अपने एटीएमों के माध्यम से 15 लाख रुपये तक का निजी ऋण उपलब्ध कराएगा.


ICICI बैंक (फाइल फोटो)

यह सुविधा चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगी भले ही उन्होंने पहले ऐसे किसी ऋण के लिए आवेदन नहीं दिया हो.

ऋण सूचना कंपनियों की रपट के आधार पर यह बैंक पहले ग्राहकों को परखेगा , उसके बाद उन्हें इस सुविधा की पेशकश के बारे में निर्णय किया जाएगा.

ऐसे ग्राहकों को एटीएम पर लेन-देन के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक संदेश मिलेगा और उन्हें यह बताया जाएगा कि वे निजी ऋण ले सकते हैं या नहीं.

बैंक ने एक बयान में कहा कि यदि कोई ग्राहक यह ऋण लेना चाहता है तो वह पांच साल के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण ले सकता है. यह राशि तुरंत उसके खाते में डाल दी जाएगी. यह सेवा पहले से उपलब्ध है.



ग्राहक को कर्ज के बारे में अलग विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा और ब्याजदर, प्रोसेसिंग शुल्क, मासिक किश्त जैसी अहम सूचनाएं दी जाएंगी. उसके बाद उसके हामी भरने पर उसके खाते राशि डाली जाएगी.

आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनुप बागजी ने कहा कि इससे ग्राहकों को निजी ऋण हासिल करने में आसानी होगी.

 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment