रिलायंस जियो का नया धमाल, इन खूबियों के साथ उपभोक्ताओं को फ्री में मिलेगा स्मार्टफोन

Last Updated 21 Jul 2017 01:29:38 PM IST

रिलायंस जियो के जरिये देश के दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी ने आज एक बार फिर धमाल मचाते हुए विश्व का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लाँच करते हुए इसे सेवा उपभोक्ताओं को मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की .


मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अंबानी ने यहां आयोजित कंपनी की 40 वीं आम बैठक में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जियो का स्मार्टफोन 1500 रुपये की जमानत राशि पर उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिसे कंपनी तीन साल बाद वापस करेगी. स्मार्टफोन के लिये सुरक्षित राशि लिये जाने के पीछे अंबानी ने कहा कि मुफ्त में मिलने वाली चीजों का दुरुपयोग करने का खतरा अधिक रहता है.  इसलिये कंपनी ने जमानत राशि लेने का फैसला किया. 

अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी और पुत्री ईशा अंबानी ने जियो के स्मार्टफोन को पेश किया. इस अवसर पर अंबानी की माँ कोकिला बेन अंबानी और पत्नी नीता अंबानी के अलावा बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया और मेड इन इंडिया के सपने को साकार करने के लिये कंपनी का जियो फोन पूरी तरह भारत में निर्मित होगा . श्री अंबानी ने बताया कि अगले महीने आजादी की वषर्गांठ से जियो फोन परीक्षण के लिये उपलब्ध होगा. इसकी डिलीवरी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर से शुरू की जायेगी. हर सप्ताह 50 लाख जियो फोन दिये जायेंगे और बुकिंग 20 अगस्त से शुरू की जायेगी.       

अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने महज 170 दिन के अंदर 10 करोड़ सेवा के ग्राहक बनाने का रिकार्ड बनाया. उन्होंने कहा कि छह माह के भीतर साढे 12 करोड़ ग्राहक रिलायंस जियो से जुड़ चुके हैं.
 
रिलायंस के स्मार्टफोन को लाने के पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे साढे 12 करोड ग्राहकों में से महज ढाई करोड ही ऐसे थे जो 4 जी सेवा का आनंद ले पा रहे थे. शेष 10 करोड उपभोक्ताओं के पास इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिये स्मार्टफोन नहीं था क्योंकि बाजार में सस्ते से सस्ता स्मार्टफोन भी तीन से साढे चार हजार रुपये का मिलता है. कंपनी ने 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं तक अपनी 4 जी सेवा की पहुंच बनाने के लिये सस्ता स्मार्टफोन उतारने का फैसला किया.        
 
अध्यक्ष ने सस्ता स्मार्टफोन उतारने के साथ ही धन-धना-धन योजना के तहत अपने उपभोक्ताओं के लिये और भी कई सौगातों की बौछार की. जियो फोन इस्तेमाल करने वालों को असीमित डाटा की सुविधा मिलेगी . जियो असीमित धन-धना-धन प्लान महज 153 रुपये में सेवा देगा. इसमें वाइस कॉल हमेशा मुफ्त रहेगी, जो उपभोक्ता 153 रुपये भी खर्च कर डिजिटल क्रांति का फायदा उठाने में सक्षम नहीं है उनके लिये कंपनी ने 24 रुपये में दो दिन और 54 रुपये में एक सप्ताह का प्लान भी शुरू किया है. कंपनी 309 रूपये में केबल टीवी की सुविधा देगी .

जियो के स्मार्टफोन को किसी भी टेलीविजन से जोड़ा जा सकेगा. जियो के धन-धना-धन योजना के 309 रुपये का प्लान लेने वाले उपभोक्ताओं को रोजाना 3 से 4 घंटे टेलीविजन पर मनपसंद वीडियो कार्यक्रम देख सकेंगे.
22 भाषाओं के कमांड को सपोर्ट करने वाले जियो स्मार्टफोन में एफएम रेडियो, हेडफोन जैक, रिंगटोन्स, टॉर्चलाइट्स, अल्फान्यूमेरिक कीपैड, कॉम्पैक्ट डिजाइन, कॉल हिस्ट्री, एसडी कार्ड स्लॉट और 4 वे नेविगेशन जैसे तमाम फीचर्स होंगे. अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने दो लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.


 
रिलायंस जियो की सफलता के लिये इस सेवा से जुड़े कर्मचारियों और उपभोक्ताओं को हार्दिक धन्यवाद करते हुए श्री अंबानी ने कहा कि  मोदी का इंडिया विजन कमाल का है . कंपनी ने हर सेकंड में सात ग्राहक अपनी सेवा से जोड़े और मोबाईल डाटा यूजर के मामले में अमेरिका और चीन को पीछे

छोड़ दिया . उन्होंने कहा कि जियो की बदौलत भारत मोबाईल डाटा खपत के मामले में पांचवें से पहले स्थान पर आ गया है. उन्होंने कहा कि जियो का लक्ष्य फीचर फोन की जगह स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 40 वर्ष के इतिहास का जिक्र करते हुए अंबानी ने कहा कि हमारा कारोबार 70 करोड़ रुपये से बढकर तीन लाख 30 हजार करोड रुपये हो गया. कंपनी ने रीटेल कारोबार में भी अपनी धाक जमाई. रिलायंस का मुनाफा 40 साल की अवधि में तीन करोड रुपये से बढ़कर 30 हजार करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि में बाजार पूंजीकरण 10 करोड रुपये से बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपये से आगे निकल गया. चालीस साल पहले रिलायंस के शेयर में निवेश किये गये एक हजार करोड़ रुपये की राशि साढ़े 16 लाख करोड़ रुपये हो गयी.

जाने मुख्य बातें...

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का कारोबार पिछले 40 साल में 4,700 गुणा बढ़कर 3,30,000 करोड़ रूपये और मुनाफा 10,000 गुणा बढ़कर 30,000 करोड़ रूपये पर पहुंच गया.
  • मुकेश अंबानी ने कहा 1977 में रिलायंस के शेयरों में किये गये 1,000 रूपये के निवेश का मूल्य आज 16,54,503 रूपये हो गया -- इस प्रकार इसमें 1,600 गुणा से अधिक वृद्धि हुई.
  • जियो के पास आज 12.50 करोड़ ग्राहक हैं,  कंपनी ने हर दिन प्रति सैंकंड सात ग्राहक अपने नेटवर्क में जोड़े रिलायंस जियो के कारोबार शुरू करने के मात्र छह माह में ही भारत में डेटा खपत 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 120 करोड जीबी पर पहुंच गई.
  • मुकेश अंबानी ने अपने दूरसंचार उद्यम रिलायंस जियो पर कहा कि मोबाइल डेटा इस्तेमाल के मामले में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा.
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि देश में 78 करोड़ मोबाइल फोनों में से 50 करोड़ फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले डिजिटल क्रांति से बाहर रह गये.
  • अंबानी ने कहा कि जियो सस्ती दर पर डेटा और उपकरण उपलब्ध कराकर डिजिटल सुविधाओं तक पहुंच और इस मामले में हो रहे अन्याय को समाप्त करने के लिये प्रतिबद्ध है.
  • मुकेश अंबानी ने स्मार्टफोन की सुविधाओं से लैस एक जियो फीचर फोन बाजार में उतारने की घोषणा की.
  • जियो का फोन पूरी दुनिया में सबसे सस्ता और इस्तेमाल में बेहतर होगा. इस 4जी एलटीई फोन का कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  • जियो फोन वास्तव में क्रांतिकारी होगा, जियो फोन पर वॉयस हर समय मुफ्त होगी.
  • 15 अगस्त से सभी फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों को डिजिटल आजादी मिल जायेगी, जियो फोन पर असीमित डेटा उपलब्ध होगा.
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि 3,000 से 4,500 रूपये के स्मार्टफोन के मुकाबले जियो फोन की प्रभावी लागत शून्य होगी. जियो फोन के लिये 1,500 रूपये की पूरी तरह रिफंड योग्य राशि ली जायेगी. यह राशि 36 माह में फोन वापस करने पर लौटा दी जायेगी.
  • जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जायेगी, अंतिम तिमाही से सभी जियो फोन भारत में ही बनाये जायेंगे.रिलायंस इंडस्ट्रीज निदेशक मंडल ने एक पर एक शेयर बोनस के रूप में जारी करने की सिफारिश की है: आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा.


 

 

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment