शेयर बाजारों में मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 32,000 अंक, निफ्टी 9,900 अंक के पार

Last Updated 20 Jul 2017 11:59:23 AM IST

बंबई शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई.


फाइल फोटो

निवेशकों की लिवाली और विदेशी पूंजी

प्रवाह जारी रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 32,000 अंक जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,900 अंक के पार निकल गया.
           
अन्य एशियाई बाजारों में भी मजबूत शुरूआत हुई. अमेरिकी शेयर बाजार में कल तेल के उंचे दाम और कमाई के मजबूत आंकड़े आने से एशियाई बाजारों में भी तेजी का रख रहा. बैंक आफ जापान ने नीतिगत दरों को यथावत रखा.
           
बंबई शेयर बाजार 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक आज कारोबार के शुरआती दौर में 101.77 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 32,000 अंक के आंकड़े को पार करता हुआ 32,057.12 अंक पर पहुंच गया.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 22.95 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 9,922.55 अंक पर पहुंच गया.
           
अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शेयर बाजार में 1,046.65 करोड़ रपये के शेयरों की खरीदारी की.

बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी मुद्रा प्रवाह लगातार बना रहने और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी का रख बना है. कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणाम भी उत्साहवर्धक रहे हैं.


           
ओएनजीसी के शेयरों में कारोबार की शुरआत में 2.02 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा कल हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी ओएनजीसी को बेचने को मंजूरी दिये जाने से ओएनजीसी में मजबूती रही. तिमाही परिणाम आने से पहले कोटक महिन्द्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी तेजी का रख रहा.
           

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक 0.36 प्रतिशत और हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.25 प्रतिशत उंचा रहा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.27 प्रतिशत बढ़ गया. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर नई उंचाई पर बंद हुआ.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment