Khetri Mines Accident: खेतड़ी खदान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, 14 अधिकारी बचाए गए, एक की मौत

Last Updated 15 May 2024 01:16:36 PM IST

नीम का थाना जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खेतड़ी स्‍थ‍ित एक खदान में फंसे सभी 15 लोगों को बुधवार को बाहर निकाल लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि खदान में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।


नीम का थाना जिले के कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि 14 लोगों को उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजा गया है। वही एक व्यक्ति की मौत की आशंका के चलते उसे जांच के लिए कंपनी के अस्पताल ले जाया गया है।



झुंझुनूं के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में मंगलवार की शाम लिफ्ट की रस्सी टूटने से 15 अधिकारी व कर्मचारी अंदर फंस गए थे।

यह घटना तब हुई जब सतर्कता टीम सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी।

पुलिस ने कहा कि जब वे ऊपर आने वाले थे, तभी शाफ्ट की एक सांकल टूट गई तथा वह पिंजरा नीचे गिर गया जिसमें ये लोग थे।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment