Reliance Group : कमान संतानों को
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बड़े बदलावों द्वारा नई पीढ़ी के मुख्यधारा में आने का मार्ग बना दिया। नीता अंबानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से बाहर हो गई।
![]() कमान संतानों को |
हालांकि वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी। बोर्ड में अब 66 साल के मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत व ईशा को नई जिम्मेदारी दी गई। वैसे इस फैसले के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना बैठक में बताया कि बीते दस साल में डेढ़ सौ अरब डॉलर का निवेश किया। तीनों उत्तराधिकारी गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं।
खुद अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन हैं। पिछले दिनों उन्होंने देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी बन चुकी जियो इंफोकाम लिमिटेड का चेयरमैन सबसे बड़े बेटे आकाश को बनाने का रास्ता साफ किया था। अनंत को नए ऊर्जा कारोबार की जिम्मेदारी दी, जबकि ईशा को रिलायंस की खुदरा इकाई के लिए चुना। एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश असंभव प्रतीत होने वाले लक्ष्यों को तय करते हैं और उन पर सफलता हासिल करने के प्रति दृढ़तापूर्वक जुटे रहते हैं।
अपने पिता धीरूभाई अंबानी के सपनों को सिर्फ साकार ही नहीं किया, बल्कि वि पटल पर शीर्ष दस धनाढय़ों में मुकेश का नाम भी कई बार शामिल होता रहता है। पिछले दिनों एयर फाइबर लांच करके दूर-दराज के इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने व 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा की भी उन्होंने घोषणा भी। अंबानी अपनी अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन ही नहीं कर रहे, बल्कि लंबे समय से उन्हें लीडर्स की तरह तैयार करने का काम भी कर रहे हैं।
अपनी कंपनी की संस्कृति व विरासत को वे लगातार समृद्ध होते देखना चाहते हैं। इसीलिए नई पीढ़ी को रोजाना मेंटर किया जाता रहा है। मुकेश कभी बड़बोले नहीं रहे। बेहद शांतचित्त अपनी कंपनी को मुनाफे की तरफ ले जाते हुए, नए वेंचरों को आजमाते हैं। माना जा रहा है कि अपने पिता की गलती से उन्होंने गहरी सीख ली है। भाई अनिल के साथ हुए बंटवारे की तल्खियों को निश्चित ही वे भूले नहीं हैं। अपनी अगली पीढ़ी को इस झंझट से बचाने की तैयारियां उन्होंने काफी समय से करना चालू कर दी थीं। आने वाला वक्त शीघ्र ही इस बदलाव की झलकियां पेश कर सकता है, जिसके आधार पर कंपनी ही नहीं, मुकेश उत्तराधिकारियों को उचित रूप से परख सकेंगे।
Tweet![]() |