होटल उद्योग को फायदा
भारत की अध्यक्षता में हो रहीं जी-20 बैठकें (G-20 Meetings) देश के आतिथ्य (होटल) क्षेत्र के लिए ऐसा अवसर लेकर आई हैं, जिनसे कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान झटका खा चुके इस क्षेत्र को बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद बंधी है।
![]() होटल उद्योग को फायदा |
इस अवसर को भुनाने के लिए होटल उद्योग जोर-शोर से तैयारियां कर चुका है। इन बैठकों के आयोजन, जो देश के 59 विभिन्न शहरों में या स्थानों पर होनी हैं, के दौरान 20 देशों के 1.5 लाख से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिनिधिमंडलों की देश भर में आवाजाही होगी और उनका होटलों में ठहरना होगा।
होटल उद्योग का अनुमान है कि इस दौरान उसे 850 करोड़ रुपये की आमदनी हो सकेगी। उद्योग का यह भी मानना है कि यह ऐसा मौका होगा जब उद्योग भविष्य के लिए भी अपनी नींव को और भी मजबूत कर सकेगा।
इस बीच, जिन शहरों और स्थानों पर जी-20 बैठकें होनी हैं, वहां मांग तेजी से बढ़ी है। स्थिति यह है कि 2022 की अंतिम तिमाही की तुलना में आज की तारीख में प्रमुख व्यापारिक शहरों में होटलों के कमरों का किराया लगभग 20 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ चुका है। और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा होगा।
कहना न होगा कि उद्योग के बेहतर प्रदर्शन से इस उद्योग में रोजगार का परिदृश्य भी सुधरेगा। रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही एक प्रकार का चक्रीय प्रभाव होगा जिससे अर्थव्यवस्था को मदद मिलेगी। सबसे बड़ी बात यह कि होटल उद्योग को यह प्रोत्साहन किसी एक राज्य या क्षेत्र तक सीमित नहीं होगा। पूरे देश में फैले विभिन्न स्थानों पर मौजूद होटलों को इस आयोजन का व्यापक फायदा होगा।
उद्योग का आकलन है कि आने वाले समय में यह उद्योग 5.5 प्रतिशत सालाना की रफ्तार से बढ़ेगा। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की सर्वाधिक मार जिन उद्योगों और क्षेत्रों पर पड़ी थी, उनमें आतिथ्य उद्योग प्रमुख था। लोगों का आवागमन थम गया था। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई थीं। यहां तक कि देश में तमाम शहरों में आवाजाही बंदी की जकड़न में थी।
बेशक, इससे अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्र प्रभावित हुए लेकिन छोटे एवं लघु उद्योगों के अलावा आतिथ्य उद्योग (रेस्तरां और होटल) पर बुरी गुजरी। बूस्टर प्रोत्साहन भी इस उद्योग के ज्यादा काम नहीं आए। दरअसल, इस उद्योग का प्रदर्शन लोगों की आवाजाही पर ही टिका है। बहरहाल, महामारी का सबसे बुरा असर झेलने वाला यह क्षेत्र आज मिले अवसर को भुनाने को पूरी तरह तैयार है।
Tweet![]() |