कोविड का बढ़ रहा खतरा

Last Updated 25 Jan 2022 04:50:01 AM IST

जिस बात का डर था, वही हुआ। देश में कोरोना का ओमीक्रोन वेरिएंट सामुदायिक संक्रमण की अवस्था में पहुंच गया है।


कोविड का बढ़ रहा खतरा

कोविड-19 की जीनोम सीक्वेसिंग का विश्लेषण करने के लिए सरकार द्वारा गठित समूह ‘इंसाकॉग’ ने यह बात कही है। यह हम सभी के लिए थोड़ी चिंता बढ़ाने वाली बात है। जिस तरह से इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और लोग बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं, निश्चित तौर पर सरकार को सतर्क रहना होगा। क्योंकि मौजूदा लहर में अस्पतालों और आईसीयू में मरीजों की तादाद भी बढ़ेन लगी है। आने वाले दिनों में यह भी कहा जा रहा है कि ओमीक्रोन के चलते पैदा हुई कोरोना महामारी की तीसरी लहर महानगरों के बाद अब छोटे शहरों और गांवों में फैलेगी। यानी एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ सकता है।

पिछली लहर (डेल्टा) के दौरान हर किसी ने यह देखा था कि लोगों को मामूली स्वास्थ्य सुविधाएं तक मयस्सर नहीं हुई। अगर इस बार भी यह ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया तो तबाही तय है। सिर्फ इस बात पर चैन की सांस लेना कि यह जानलेवा नहीं है ठीक उसी तरह है जैसे रेगिस्तान में खतरे के वक्त शुतुरमुर्ग अपना सिर रेत में छुपा लेता है कि जब वह किसी को नहीं देख रहा तो उसे कोई कैसे देख पाएगा। दरअसल, कोरोना को लेकर जिस तरह की सख्ती और ईमानदारी की अपेक्षा आमजन से थी, वैसा कुछ नहीं हुआ। लोग शुरू में भी लापरवाह रहे और अब भी लापरवाह हैं। यही वजह है कि महामारी का प्रसार तेजी से हुआ। विशेषज्ञों का तो आकलन है कि अभी कोरोना का अगले 15 दिनों के भीतर तीसरा दौर भी आएगा। यानी सरकार के साथ-साथ आमजन की भी बहुत बड़ी परीक्षा होने वाली है।

खैर, सरकार और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के पास इससे लड़ने के वास्ते अभी एक पखवाड़ा का वक्त है। इस दौरान अगर कायदे से सख्ती बरती गई तो हमारे लिए कई बातें आसान हो जाएंगी। सरकार को इस बाबत अपनी तैयारियों को चाक-चौबंद रखना होगा। यह भी देखना होगा कि लोग टीका लगवाने में हीलाहवाली न करें। हमारी अब तक की सफलता में टीकाकरण एक मजबूत हथियार बनी है। मगर यह भी देखने में आया है कि दिल्ली जैसे महानगर में कई सारे लोगों ने टीका नहीं लगवाया है। इस लापरवाही को जितनी जल्दी दूर किया जा सकेगा, उतना ही अच्छा होगा। 6 फरवरी तक जिस पीक की बात हो रही है, उसको ध्यान में रखकर तमाम उपाय तलाशने होंगे। यह काम समय रहते हो जाए तो सभी के लिए बेहतर होगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment