अब बर्ड फ्लू का आतंक

Last Updated 07 Jan 2021 12:12:45 AM IST

कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह कम नहीं हुआ कि देश में अब बर्ड फ्लू के चलते कई राज्यों में दहशत का माहौल है।


अब बर्ड फ्लू का आतंक

आसन्न खतरों को देखते हुए कई राज्यों को अलर्ट रहने को कहा गया है, और हर जानकारी संबंधित महकमे को पल-पल देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिन राज्यों में हालात ज्यादा डरावने हैं, उनमें राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और पंजाब हैं। इन राज्यों में हजारों की संख्या में पक्षियों की मौत के बाद सरकार ने हालात को काबू में करने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। खास बात है कि बर्ड फ्लू के चलते हिमाचल में प्रवासी पक्षियों के भी मारे जाने की खबर है। हिमाचल में तो मछली, मुग्रे और अंडों की बिक्री को बैन तक कर दिया गया है। चिंता की बात यह भी है कि एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से होने वाली इस बीमारी से पक्षी ही नहीं, मनुष्य भी प्रभावित हो सकते हैं। बर्ड फ्लू संक्रामक बीमारी है, और एच5एन1 वायरस के कारण सन तंत्र पर इसका असर पड़ता है। इसलिए सरकार को जल्द-से-जल्द इसकी रोकथाम के उपाय तलाशने की जरूरत है।

हो सके तो इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक दिशा-निर्देश या बुलेटिन जारी किया जाना ज्यादा हितकर होगा। हो सके तो जिन राज्यों में मामले ज्यादा गंभीर हैं, वहां अलग से कुछ अस्पतालों को इसके लिए तैयार करने और इस बीमारी से निपटने वाले विशेषज्ञ अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती से स्थिति को काबू में किया जा सकता है। इससे जनता में डर भी नहीं फैलेगा। निश्चित तौर पर यह वक्त हम सभी के लिए चुनौतियों से भरा हुआ है। कोरोना अभी कायदे से खत्म भी नहीं हुआ है कि सन तंत्र पर हमला करने वाली दूसरी बीमारी के पैर पसारने से दुारियां स्वाभाविक रूप से बढ़ती दिख रही हैं। यह भी ध्यान देने योग्य तथ्य है कि कहीं प्रदूषण की वजह से तो परिंदों की जान नहीं जा रही। पहले हुए अध्ययन में इस तरह की रपट प्रकाश में आई थी कि पक्षियों के अचानक काल के गाल में समाने के पीछे प्रदूषण एक अहम वजह थी। इसके अलावा यह भी जांच करने का विषय है कि कहीं प्रवासी पक्षी अपने साथ कोई बीमारी तो नहीं लेकर आए और यहां आने के बाद उन्हें भी परेशानी हुई और उनके संपर्क में आए बाकी पक्षियों को भी जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि यह भी ध्यान रखना होगा कि इससे पशुपालकों की आजीविका पर असर न पड़ने पाए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment