बेहद लचर प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नित नये रिकॉर्ड बनाने के लिए जाना जाता है।
![]() बेहद लचर प्रदर्शन |
पर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ऐसे रिकॉर्ड के साथ जुड़ गए हैं, जिसे वह याद नहीं रखना चाहेंगे पर यह रिकॉर्ड उन्हें हमेशा कचोटता रहेगा। भारत का विदेशी भूमि पर यह पहला दिन-रात का टेस्ट था, जिसकी दूसरी पारी में पूरी टीम शर्मनाक प्रदर्शन करके अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर 36 रनों पर सिमट गई, जिससे उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चिंता की एक बात यह भी है कि हमारी टीम की विदेशी भूमि पर यह लगातार तीसरी हार है और इससे कई बार लगता है कि हम में विदेशी गेंदबाजों की उनके घर में सामना करने की क्षमता नहीं है। भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन की कई वजहें हैं पर इतना तय है कि विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने जो विजेता की छवि बनाई थी, उसकी हवा जरूर निकल गई है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत के इस शर्मनाक रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई पेस गेंदबाज पैट कमिंस और हेजलवुड की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा इस खराब प्रदर्शन की और भी वजह हैं, इनमें क्रिकेट के इस प्रारूप से भारतीय खिलाड़ियों का लंबे समय से दूर रहना भी माना जा सकता है।
भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका मिला पर पुजारा तो लंबे समय से प्रतियोगात्मक क्रिकेट खेले ही नहीं थे और इस खिलाड़ी की ही विकेट पर लंगर डालकर खेलने की जिम्मेदारी है। पर वह लय में दिखे ही नहीं। भारतीय टीम की ओपनिंग भी प्रमुख समस्या साबित हुई है। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ दोनों ही असफल साबित हुए हैं। पृथ्वी तो रंगत में नहीं हैं ही, साथ ही उनका डिफेंस बेहद कमजोर है, इस कारण उन्हें इन खामियों को सुधारने की जरूरत है। वैसे टीम के पास पारी की शुरुआत करने के लिए केएल रहुल और शुभमन गिल हैं। अगले टेस्ट में टीम को विराट कोहली की जगह भी भरनी होगी। टीम में पंत को लाकर बल्लेबाजी को मजबूती दी जा सकती है। हां, इतना जरूर है कि तीसरे टेस्ट तक रोहित शर्मा की सेवाएं मिल जाने पर स्थिति संभल सकती है। पर भारत को पहले इस शर्मनाक प्रदर्शन करने से बने दवाब से निकलना होगा। इसके बाद ही वह वापसी करने की स्थिति में होगा।
Tweet![]() |