कोरोना का बढ़ता संकट
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते रविवार को जो आंकड़े जारी किए थे, उसके मुताबिक इस एक दिन में इस महामारी के रिकार्ड 90, 632 नये मामले सामने आए।
![]() कोरोना का बढ़ता संकट |
इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख को पार कर गई। अब भारत ब्राजील को पछाड़कर दुनिया का सबसे अधिक संक्रमित वाला दूसरा देश बन गया। कोरोना महामारी की रफ्तार के आंकड़े बताते हैं कि यदि आगे भी यह स्थिति जारी रही तो भारत बहुत जल्द अमेरिका को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच जाएगा। जाहिर है यह चिंता वाली बात होगी। सोमवार से देशभर में मेट्रो सेवा बहाल हो गई है। देर-सबेर रेल सेवा भी शुरू हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी। ऐसी स्थिति में इस बात की पूरी आशंका है कि कोरोना की रफतार भी तेज होगी। अगर ऐसा हुआ तो नई मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
लेकिन दूसरी ओर कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच राहत वाली बात यह है कि एक दिन में संक्रमण के रिकार्ड उछाल के साथ एक दिन में रिकार्ड 73, 642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए। मृत्यु दर में भी गिरावट जारी है, लेकिन यह भी सच है कि कोरोना से प्रतिदिन करीब हजार लोगों की मौतें भी हो रहीं हैं। इसलिए बड़ा सवाल यह है कि महानगरों से लेकर गांवों तक इस महामारी के बारे में लोगों को पूरी जानकारियां हो चुकी हैं। बावजूद इसके अगर कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है तो इसका मतलब है कि इससे बचने के बारे में बताई गई सावधानियों की अवहेलना और उपेक्षा की जा रही है। बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
घरों में सामाजिक दूरी का पालन किए बिना जन्मदिन की पार्टियां आयोजित की जा रहीं हैं। हालांकि यह अच्छी बात है कि लोग कोरोना महामारी के खौफ से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना गया नहीं है, हमारे बीच मौजूद है। इस महामारी का सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि अभी तक इसकी कोई कारगर दवाई विकसित नहीं हो पाई है। भारत सहित दुनिया के बहुत से देशों में वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अभी कोई यह दावे के साथ नहीं कह सकता कि यह वैक्सीन कितना कारगर होगा? अगर वैज्ञानिकों को इस दिशा में सफलता मिल भी गई तो यह बाजार में कब आएगा और आम आदमी तक कब तक उपलब्ध हो पाएगा, यह कहा नहीं जा सकता। इसलिए हमें पूरी तरह सावधानी बरतनी होगी।
Tweet![]() |