बड़ा राजनीतिक मकसद

Last Updated 21 Feb 2020 02:44:17 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान भले बड़े व्यापारिक सौदे न हों मगर राजनीतिक मकसद बड़े दिख रहे हैं।


बड़ा राजनीतिक मकसद

यह ट्रंप के बयान से भी जाहिर है। बकौल ट्रंप, उन्हें बताया गया है कि अहमदाबाद में अभी बन रहे मोटोरोला स्टेडियम और हवाई अड्डे से उसके रास्ते में 70 लाख लोग स्वागत में खड़े होंगे, यह अपने आप में अनोखा अनुभव होगा। अगर यह ध्यान रखें कि अमेरिका में ट्रंप कुछ समय पहले महाभियोग से उबरे हैं और इसी साल दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव होना है तो उनके लिए इतने भारी स्वागत के कई राजनैतिक मायने निकल सकते हैं। चुनाव में उन्हें भारतीय-अमेरिकी समुदाय के वोटों की दरकार होगी।

इसके पहले भी अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘अबकी बारी ट्रंप सरकार’ का नारा दे आए हैं। इसके इतर ट्रंप के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी भारत से इस स्वागत का अलग संदेश जा सकता है। ट्रंप ने यह कहकर भारत से व्यापार समझौते की राह भी आगे की खोल ली है कि वे मोदी को बहुत पसंद करते हैं। हालांकि कृषि और डेयरी क्षेत्र तथा बाकी मामलों में बाजार खोलने जैसे सौदे पर भारत राजी नहीं है, लेकिन ट्रंप की यात्रा को व्यापारिक नजरिए से कुछ कामयाबी तो भारत की ओर से मिलने ही जा रही है।

केंद्र सरकार ने बुधवार को अमेरिका से 3 अरब डॉलर के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है। इसके अलावा, कुल 7 अरब डॉलर के अन्य सौदे पाइपलाइन में हैं। यानी यह यात्रा ट्रंप के लिए खाली हाथ जाने जैसी नहीं है। भारत सरकार भी ट्रंप की इतनी जोरदार आगवानी विशेष राजनैतिक स्थितियों में ही कर रही है। उसे उम्मीद है कि कश्मीर और हाल के नागरिक संशोधन कानून के मामले में दुनिया भर में बनी प्रतिकूल छवि के दौरान अमेरिका के समर्थन का विशेष महत्त्व है। अमेरिका में कई डेमोक्रेटिक सांसद कश्मीर के हालात पर सवाल उठा चुके हैं।

दूसरे कई देश भी इन मुद्दों पर आलोचना कर चुके हैं। इसलिए ट्रंप के साथ से कई कूटनीतिक फायदे हो सकते हैं, खासकर सऊदी अरब जैसे देशों का झुकाव प्रतिकूल होने से बच सकता है। शायद इसी वजह से अहमदाबाद में हवाई अड्डे से स्टेडियम तक की राह में झुग्गी-बस्तियों को हटाने या ढकने के भी उपाय किए गए, जिससे ट्रंप को सब कुछ सुहाना-सा दिखे। बहरहाल, ट्रंप को ही इस यात्रा से हासिल ज्यादा होता दिखता है, भारत को तो यह देखना होगा कि इससे माहौल में कितना फर्क आता है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment