नरम हुए ट्रंप

Last Updated 31 May 2019 06:33:45 AM IST

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस बयान से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।


नरम हुए ट्रंप

अमेरिका शायद अकेला देश होगा, जहां राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के अलावा 50 से ज्यादा सांसदों और अनेक मंत्रियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजा। वस्तुत: मोदी के कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंध पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं। ट्रंप हालांकि भारत पर अमेरिकी सामानों से आयात शुल्क कम करने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे हैं, पर उन्होंने चीन की तरह भारतीय सामानों पर दण्डात्मक शुल्क नहीं लगाया है।

उनका यह बयान कई बार आ चुका है कि मोदी अच्छे दोस्त हैं लेकिन हमारे सामानों पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाते हैं। किंतु इस समय वहां से आ रहे बयान उत्साहजनक हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने कहा है कि भारत अमेरिका का एक बहुत बड़ा सहयोगी और साझीदार है। जैसी सूचना है अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ जापान के ओसाका में होने वाले जी 20 बैठक में जाने के रास्ते पहले भारत आएंगे। यह मोदी 2 सरकार के साथ पुरानी पटरी पर संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। पोम्पियो विभिन्न मामलों पर अपने भारतीय समकक्ष के साथ ठोस वार्ता करने के इच्छुक हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की डोनाल्ड ट्रंप सहित अन्य नेताओं से मुलाकात होगी। वैसे अमेरिका की ओर से भले यह बयान सुर्खियां बना है किंतु दूसरे प्रमुख देशों से भी ऐसे ही वक्तव्य आ चुके हैं। इनमें पड़ोसी चीन प्रमुख है, जिसने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में हमारे संबंध काफी बेहतर रहे वह आगे भी कायम रहेगा। चीन ने यह भी कहा है कि दोनों देशों ने पैदा हुए विवादों का अत्यंत परिपक्वता से निपटारा किया।

जापान, इस्रइल, ब्रिटेन, रूस..सबका स्वर लगभग समान है। यह बताता है कि विश्व पटल पर भारत का महत्त्व कितना बढ़ा है। एक भारतीय के नाते हमारे लिए संतोष का विषय है कि दुनिया की प्रमुख शक्तियां हमारे साथ बेहतर संबंध बनाए रखने को महत्त्व दे रहीं हैं। भारत ने संतुलन बनाकर परस्पर विरोधी देशों के साथ भी द्विपक्षीय संबंध बनाए रखा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस्रइल एवं फिलिस्तीन है। मोदी ने दोनों देशों की यात्रायें अलग-अलग समयों पर कीं और वह सफल रहीं। उम्मीद है अमेरिका एवं अन्य देशों की भारत के साथ संबंध हमारे राष्ट्रीय हित को पूरा करते हुए आगे बढ़ेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment