विश्व कप जीतने पर वेस्टइंडीज टीम की सराहना
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अध्यक्ष जूलियन हंट ने टीम की उपलब्धि की सराहना की है.
![]() वेस्ट इंडीज़ टीम के सुनील नारायण विकेट लेने के बाद खुशी मनाते हुए |
उन्होंने कोलंबो में कहा कि उनकी टीम ने श्रीलंका में आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में खिताब की अपनी राह में गजब के इच्छाशक्ति, साहस, जुझारूपन और आत्मविास का परिचय दिया.
हंट ने कहा, ‘‘यह दृढ़ इच्छाशक्ति, साहस, जुझारूपन और आत्मविश्वास का गजब का प्रदर्शन था. श्रीलंका में आकर उसे उसकी सरजमीं पर हराना वास्तव में उल्लेखनीय है. जब टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलने के लिये रवाना हुई थी तो पूरा क्षेत्र उनके साथ था. ’’
वेस्टइंडीज़ ने आईसीसी विश्व टी20 फाइनल में श्रीलंका को 36 रन से हराकर 33 साल बाद विश्व कप जीता. इससे पहले उसने 1979 में वनडे विश्व कप जीता था. क्लाइव लॉयड की टीम ने 1975 और 1979 में पहले दो वि कप में खिताब जीता था. इसके बाद ब्रायन लारा की अगुवाई में टीम ने 2004 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती थी.
डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट का समृद्ध इतिहास रहा है और हमें अपनी टीमों की उपलब्धियों पर गर्व है. अब हमारे पास चैंपियनों का नया समूह है जिन्होंने अपना सब कुछ झोंककर हमें गौरवान्वित किया. आज हम अपने चैंपियनों को सैल्यूट करते हैं.’’
इस खिताब के बाद भारत के बाद वेस्टइंडीज़ केवल दूसरी टीम बन गयी है जिसने 50 ओवर का विश्व कप, चैंपियन्स ट्रॉफी और विश्व ट्वेंटी-20 जीते हैं. हंट ने कहा कि वह देशवासियों को यह शानदार उपहार देने के लिये टीम का आभार व्यक्त करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट और वहां के लोगों के लिये जो कुछ किया, उसके लिये मैं टीम का शुक्रिया अदा करता हूं. रविवार सात अक्तूबर 2012 वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा.’’
Tweet![]() |