ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
Last Updated 08 Oct 2012 12:31:43 PM IST
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
![]() ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (फाइल) |
क्रिस गेल ने कुछ धमाकेदार पारियां खेली और अजंता मेंडिस ने अपनी उंगलियों का जादू बिखेरा लेकिन बाजी हाथ लगी वाटसन के हाथ.
वाटसन ने टूर्नामेंट में 249 रन बनाये और 11 विकेट लिये. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पहले चार मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
वाटसन ने कहा कि पहले चार मैचों में प्रदर्शन से मैं रोमांचित था लेकिन दुर्भाग्य से सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया. वे खिताब के हकदार थे. श्रीलंका के लिये दुख है कि वह घर में खिताब नहीं जीत पाया.
इस ऑलराउंडर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस उनके आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि मैं कभी अपनी तुलना जैक कैलिस से नहीं करता. वह मेरे आदर्श हैं. उनका जवाब नहीं है.
Tweet![]() |