पीसीबी ने रज्जाक को भेजा कारण बताओ नोटिस
Last Updated 08 Oct 2012 12:22:56 PM IST
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका से स्वदेश लौटे क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
![]() क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (फाइल) |
रज्जाक के करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए उनके चयन के बारे में टिप्पणी को लेकर नोटिस मिला.
रज्जाक ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने के लिए कप्तान मोहम्मद हफीज को जिम्मेदार ठहराया था जबकि हफीज का कहना है कि यह फैसला टीम प्रबंधन का था.
सूत्रों ने कहा कि इस घटनाक्रम से पीसीबी अध्यक्ष जाका अशरफ नाखुश हैं और उन्होंने रज्जाक और हफीज दोनों से उनके कार्यालय आने के लिए कहा है.
Tweet![]() |