हार से मर्माहत श्रीलंकाई कैप्टन जयवर्धने ने कप्तानी छोड़ी

Last Updated 08 Oct 2012 08:44:49 AM IST

T20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज से हारने के बाद महेला जयवर्धने ने श्रीलंका की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है.


श्रीलंका टी-20 टीम के कप्तान महेला जयवर्धने (फाइल)

.उन्होंने यह फैसला आईसीसी विश्व टी-20 के फाइनल में वेस्ट इंडीज के हाथों मिली हार के बाद किया.

जयवर्धने ने मैच के बाद कहा कि मैं एक घोषणा करना चाहता हूं. मैंने चयनकर्ताओं के साथ बात की थी और मैंने टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद श्रीलंका की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.

उन्होंने कहा कि मैंने यह फैसला इसलिए किया कि ताकि चयन समिति किसी युवा खिलाड़ी को इस पद के लिये तैयार कर सके. इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि वह इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद वनडे और टेस्ट मैचों की कप्तानी पर भी विचार करेंगे.

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं टेस्ट और वनडे में दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक कप्तान रहूंगा. उसी के बाद मैं कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करूंगा. जयवर्धने से पूछा गया कि क्या वह टी-20 खेलना जारी रखेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि नया कप्तान मुझे टीम में चाहता है या नहीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment