टफेल ने अंपायरिंग को कहा अलविदा

Last Updated 07 Oct 2012 08:12:16 PM IST

आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल ने रविवार को श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अंपायरिंग को अलविदा कह दिया.


टफेल ने अंपायरिंग को कहा अलविदा (फाइल फोटो)

टफेल ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच ट्वेंटी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मैदान पर अपनी भूमिका निभाने के बाद अंपायरिंग को अलविदा कहा है.

टफेल जब अंपायर के तौर पर अंतिम बार मैदान पर उतरे तो उनके लिए यह भावुक क्षण था.

टफेल ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे. इसके बाद वह आईसीसी के अंपायर प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रबंधक की भूमिका निभाएंगे.

अपने शानदार करियर में 41 वर्षीय टफेल ने 74 टेस्ट और 174 वनडे मैचों में अंपायरिंग की.

आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल में ब्रूस आक्सनफोर्ड एक नवंबर से टफेल की जगह लेंगे.

टफेल ने वर्ष 2004 से 2008 तक लगातार पांच बार आईसीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब जीता.

टफेल ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल में पाकिस्तान के अलीम डार के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment