पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट,रज्जाक ने लगाए हफीज पर इल्जाम

Last Updated 07 Oct 2012 02:54:29 PM IST

आईसीसी टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम में असंतोष उभरकर सामने आ गया है.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पड़ी फूट

हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खुद को बाहर किये जाने पर निराशा व्यक्त की है.

रज्जाक ने लाहौर लौटने के बाद हवाईअड्डे पर मीडिया से कहा कि कप्तान ने उन्हें बाहर रखने का एकतरफा फैसला लिया, हालांकि टीम प्रबंधन ऐसा नहीं सोच रहा था.

रज्जाक ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि टीम प्रबंधन ने मुझे बाहर नहीं किया था, यह हफीज ने किया था और उसे अब इस बारे में बताना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि यह उसका खुद का फैसला था.’

हफीज जब पाकिस्तान लौटे थे, उन्होंने दावा किया था कि रज्जाक को टीम से बाहर रखने का फैसला टीम प्रबंधन ने लिया था क्योंकि वे सेमीफाइनल में ऐसे खिलाड़ी को खिलाना चाहते थे जो स्पिन गेंदबाजी कर सके.

रज्जाक ने टूर्नामेंट में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 22 रन की उपयोगी पारी खेली थी, लेकिन कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी के लिये एक भी ओवर नहीं दिया था.

श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच में हफीज ने रज्जाक की जगह सोहेल तनवीर को टीम में शामिल किया और इस फैसले की पूर्व खिलाड़ियों और आलोचकों ने आलोचना की थी.

रज्जाक ने कहा, ‘मैं काफी दुखी और निराश था कि मुझे सेमीफाइनल में खेलने का मौका नहीं दिया गया. मैं इस बड़े मैच के लिये मानसिक रूप से तैयार था और जब मुझे पता चला कि मैं नहीं खेल रहा हूं तो मेरे लिये यह बड़े अपमान की तरह था.’

उन्होंने कहा, ‘हफीज को बोर्ड और प्रबंधन को दोषी नहीं बनाना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि मुझे टीम से बाहर रखने का फैसला उनका था.’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment