क्रिस गेल भी किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही है:जयवर्धने
श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के लिये यह विस्फोटक बल्लेबाज वेस्टइंडीज की अच्छी टीम का एक अन्य खिलाड़ी की तरह ही है.
![]() 'क्रिस गेल भी किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही है' (फाइल फोटो) |
जब जयवर्धने से पूछा गया कि वह गेल के खतरे से बचने के लिये क्या सोच रहे हैं तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, ‘‘हम कभी भी व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचते. हमने चीजों को नियंत्रित करने की कोशिश की है, जैसा हम कर सकते हैं. वह (गेल) भी वेस्टइंडीज की अच्छी टीम का एक अन्य खिलाड़ी है. हमें पूरी टीम पर ध्यान लगाना होगा. ’’
जयवर्धने ने कहा कि रिकार्ड और नंबर से उन्हें मतलब नहीं है क्योंकि वह मानते हैं उस दिन का प्रदर्शन ही महत्वपूर्ण होता है.
उन्होंने कहा, ‘‘रिकार्ड और नंबर भी होते हैं लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप कैसा प्रदर्शन करते हो और आपको उस दिन हालातों के अनुसार रणनीति बनाने की जरूरत होती है. ’’
गेल वेस्टइंडीज के हर मैच से पहले ट्वीट कर रहे हैं और उन्होंने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘माफ करना श्रीलंका, लेकिन हम फाइनल में जीतेंगे. ’’
जयवर्धने ने गेल की ट्वीट के बारे में कहा, ‘‘जब कोई इस तरह की बात कहता है तो हम पर या उस पर दबाव बन जाता है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि इस पर कैसे प्रतिक्रि या की जाये. शायद जब वह ऐसी बात कहता है तो दबाव उस पर है. ’’
श्रीलंकाई टीम पिछले तीन फाइनल हार चुकी है, जिसमें वह इसका हिस्सा रहे हैं लेकिन जयवर्धने ने कहा, ‘‘यह हमेशा ही पीछे छूट जाता है. फाइनल में पहुंचना शानदार है और हम इसे नकारात्मक चीज के रूप में नहीं लेंगे. ’’
Tweet![]() |