भारत-पाक विश्व कप 2011 सेमीफाइनल की अंपायरिंग सबसे रोमांचक: टोफेल

Last Updated 06 Oct 2012 04:41:10 PM IST

आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टोफेल ने भारत- पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2011 सेमीफाइनल को उनके कैरियर का सबसे रोमांचक मैच बताया.


आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टोफेल.

आस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टोफेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को शीघ्र अलविदा कहने जा रहे हैं.

टोफेल ने प्रेमदासा स्टेडियम पर मीडिया से बातचीत में कहा ‘जब मैं पीछे देखता हूं तो कई यादगार पल रहे लेकिन मोहाली में 2011 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया विश्व कप सेमीफाइनल सबसे रोमांचक था.’

उन्होंने कहा ‘दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद थे और यह क्रिकेट के खेल से अधिक था. मुझे लगता है कि विश्व कप 2011 के दो फाइनल थे. सेमीफाइनल और फाइनल.’

टोफेल ने कहा कि उनके कैरियर का सबसे कठिन मैच भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेला गया टेस्ट था. उन्होंने कहा ‘मोहाली में मेरे पेट में संक्र मण हो गया था. मेरे लिए वह शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी लंबा मैच था.’

एक अंतरराष्ट्रीय अंपायर के तौर पर चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा ‘शेन वार्न ने एडीलेड में एक टेस्ट में पांचवें दिन 25 ओवर डाले और कैंडी में आखिरी दिन मुरलीधरन ने 25 ओवर फेंके. ये कुछ बड़े पल थे.’

टोफेल उस समय पाकिस्तान में थे जब श्रीलंकाई टीम की बस पर मार्च 2009 में गद्दाफी स्टेडियम पर हमला हुआ था. उन्होंने कहा कि उस हादसे ने जीवन में उनकी प्राथमिकताएं बदल दी.

उन्होंने कहा ‘उस घटना ने मुझे बदल दिया. मेरा परिवार खुश है कि मैं आज जीवित हूं. मैने उस दिन बहुत कुछ सीखा और इससे मुझे जीवन में प्राथमिकताएं तय करने में मदद मिली. उस घटना के बाद मैने अपनी पत्नी को फोन किया था.’

टोफेल ने हालांकि कहा कि पाकिस्तान में कई मैचों की अंपायरिंग का उनका अनुभव यादगार रहा.

अब वह आईसीसी के अंपायरिंग हाई परफार्मेंस मैनेजर होंगे. उन्होंने कहा ‘मैं हमेशा से आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के जरिए विदा लेना चाहता था और अपनी शतरें पर. मैं चाहता था कि मेरा परिवार मौजूद हो जब मैं मैदान पर अंपायरिंग को अलविदा कहूं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment