क्रिस गेल की तारीफ में कप्तान डेरेन सैमी ने पढ़े कसीदे

Last Updated 06 Oct 2012 12:54:38 PM IST

विश्व ट्वेंटी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया पर फतह के बाद वेस्टइंडीज कप्तान डेरेन सैमी ने क्रिस गेल की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े.


वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी_ क्रिस गेल.

कप्तान डेरेन सैमी कहा, ‘क्रिस ने हमेशा की तरह लाजवाब पारी खेली. उन्होंने और मलरेन सैमुअल्स  ने अच्छी नींव रखी और इसके बाद गेंदबाजों ने सारा पासा पलट दिया.

कैरेबियाई टीम को शुरू से ही खतरनाक माना जा रहा था. इस बारे में सैमी ने कहा, ‘हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यदि हम अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करने में सफल रहते हैं तो फिर दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं.’

सैमी ने भी गेल की तरह उम्मीद जताई कि उनकी टीम फाइनल में श्रीलंका को हराने में सफल रहेगी.

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका को हराना बहुत मुश्किल है. उसका अब तक का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम उनका विजय अभियान थामकर चैंपियन बनने में सफल रहेंगे.’

कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज रविवार को फाइनल में मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगी. देखिए वीडियो...



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment