Score टी20 विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
Last Updated 05 Oct 2012 07:24:25 PM IST
आईसीसी टी20 विश्वकप के सेमी फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हरा दिया है.
![]() Live Score टी20 विश्वकप: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज |
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
वेस्टइंडीज का मुकाबला फाइनल में श्रीलंका से होगा.
पहले सेमिफाइनल में पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाकर श्रीलंका फाइनल में पहुंच चुका है.
टीमें:
आस्ट्रेलिया :- जार्ज बेली (कप्तान), डेन क्रि स्टियन, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी, बेन हिलफेनहास, ब्राड हाज, डेविड हस्सी, माइकल हस्सी, क्लाइंट मैके, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, कैमरून व्हाइट.
वेस्टइंडीज :- डेरेन सैमी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सैमुअल बद्री, जानसन चार्ल्स, फिडेल एडवर्डस, क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स, लैंडल सिमंस, ड्वेन स्मिथ.
Tweet![]() |