T20 विश्वकप: आस्ट्रेलिया पर टूटा गेल का कहर

Last Updated 05 Oct 2012 07:09:39 PM IST

आईसीसी विश्वकप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया है.


विश्व टी-20 के मुकाबले में कोलंबो में वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

क्रिस गेल और किरोन पोलार्ड की विध्वंसक पारियों से विशाल स्कोर खड़ा करके वेस्ट इंडीज ने आस्ट्रेलियाई टीम की चूलें हिलाकर 74 रन की शाही जीत के साथ आईसीसी विश्वकप ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा. वेस्ट इंडीज रविवार को खिताबी के लिए मेजबान श्रीलंका से भिड़ेगा. गेल आखिर तक टिके रहने बावजूद 41 गेंद खेल पाए लेकिन उन्होंने पांच चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए. उन्होंने इस बीच ड्वेन ब्रावो (31 गेंद पर 37 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 और किरोन पोलार्ड (15 गेंद पर 38 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 25 गेंद पर 65 रन की साझेदारी की. कैरेबियाई टीम ने अंतिम छह ओवर में 92 रन जोड़े और चार विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

वेस्ट इंडीज की पारी में 13 चौके और 14 छक्के लगे. इस तरह से उसने 136 रन केवल चौकों और छक्कों से बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए इस स्कोर तक पहुंचना मुश्किल हो गया क्योंकि 43 रन तक उसके चोटी छह बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए थे. बैली ने इसके बाद 29 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली लेकिन इससे आस्ट्रेलिया अपनी सबसे बुरी हार से ही बच पाया. आस्ट्रेलिया आखिर में 16.4 ओवर में 131 रन पर सिमट गया.

इस तरह से एकदिवसीय विश्वकप में चार बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है. दो बार के वनडे विश्वकप विजेता वेस्ट इंडीज के लिए टी-20 का चैंपियन बनने का यह सुनहरा मौका है. वेस्ट इंडीज के लगभग प्रत्येक गेंदबाज ने विकेट लेने में योगदान दिया. रविश्वरामपॉल ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि पोलार्ड, सुनील नरेन और सैमुअल बद्री ने दो-दो विकेट लिए.

डेरेन सैमी ने पहला ओवर स्पिनर सैमुअल बद्री से कराया जिनकी आखिरी गेंद डेविड वार्नर के लेग स्टंप को चूमकर गई लेकिन इससे गिल्लियां गिर गई. इस तरह से विकेटों के पतन की शुरुआत हो गई थी. माइकल हसी (12 गेंद पर 18 रन) कुछ तेवर दिखाते इससे पहले उन्होंने मलरेन सैमुअल्स की गेंद पर गलत शॉट खेलकर उन्हें वापस कैच थमा दिया. बद्री ने सीधी गेंद पर शेन वाटसन (नौ गेंद पर सात रन) का लेग स्टंप उखाड़ा. यह आस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा झटका था क्योंकि वाटसन उसके पहले चार मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे थे. रामपॉल ने सातवें ओवर में गेंद थामी और उन्होंने पहली तीन गेंद पर व्हाइट और डेविड हसी को पैवेलियन भेज दिया.

सुनील नरेन ने आते ही मैथ्यू वेड को आउट करके विकेटों के पतझड़ की पार्टी में अपनी हिस्सेदारी की. बैली ने हालांकि दिखाया कि वह किस तरह के बल्लेबाज हैं. उन्होंने दसवें ओवर में बद्री पर पारी का पहला छक्का लगाया और फिर आंद्रे रसेल की हालत खराब करके 25 रन बटोरे. इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगे. बैली ने केवल 23 गेंद पर अपना पहला टी-20 अर्धशतक पूरा किया. पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने बैली को सीमा रेखा पर कैच कराकर वेस्ट इंडीज को राहत दिलाई और अगली गेंद पर कमिन्स को भी पैवेलियन भेजा. इसके बाद कैरेबियाई टीम की जीत महज औपचारिकता रह गई.

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतने के बाद पहले चार ओवर में 24 रन बनाए. इस बीच उसने जॉनसन चार्ल्स (13 गेंद पर दस रन) का विकेट गंवाया. गेल ने वाटसन के अगले ओवर की अंतिम गेंद लांग ऑफ पर छह रन के लिए भेजकर शुरुआत की. सैमुअल्स (20 गेंद पर 26 रन) और गेल ने जेवियर डोहर्टी के पहले ओवर में एक-एक छक्का लगाकर उन्हें गेंदबाजी से हटवा दिया. सैमुअल्स ने ब्रैड हॉग का स्वागत भी छक्के से किया लेकिन अगले ओवर में कमिन्स ने उनका मिडिल स्टंप उखाड़ दिया.

वेस्ट इंडीज :

जॉनसन चार्ल्स का. वेड बो. स्टार्क    10
क्रि स गेल नाबाद    75
मलरेन सैमुअल्स बो. कमिन्स    26
ड्वेन ब्रावो का. बैली बो. कमिन्स    37
किरेन पोलार्ड का. वार्नर बो. डोहर्टी    38
अतिरिक्त :    19
कुल (20 ओवर, चार विकेट)    205 रन
विकेटपतन : 1/16, 2/57, 3/140, 4/205
गेंदबाजी : स्टार्क 4-0-32-1, वाटसन 4-0-35-0, कमिन्स 4-0-36-2, डोहर्टी 3-0-48-0, हॉग 3-0-21-0, डेविड हसी 2-0-22-0

आस्ट्रेलिया :

डेविड वार्नर बो. बद्री    01
शेन वाटसन बो. बद्री    07
माइकल हसी का. एंड बो. सैमुअल्स    18
कैमरून व्हाइट का. रामदीन बो. रामपॉल    05
जॉर्ज बैली का. रसेल बो. पोलार्ड    63
डेविड हसी का. एंड बो. रामपॉल    00
मैथ्यू वेड का. बद्री बो. नरेन    01
पैट कमिन्स का. चार्ल्स बो. पोलार्ड    13
मिशेल स्टार्क बो. रामपॉल    02
ब्रैड हॉग स्टंप रामदीन बो. नरेन    07
जेवियर डोहर्टी नाबाद    09
अतिरिक्त :    05
कुल (16.4 ओवर, ऑलआउट)    131 रन
विकेट पतन : 1/2, 2/22, 3/29, 4/42, 5/42, 6/43, 7/111, 8/111, 9/121
गेंदबाजी : बद्री 4-0-27-2, सैमुअल्स 3-0-26-1, रामपॉल 3.4-0-16-3, नरेन 3-0-17-2, रसेल 1-0-25-0, सैमी 1-0-11-0, पोलार्ड 1-0-6-2



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment