WTC 2025 Final: WTC फाइनल के लिए एनगिडी की दक्षिण अफ्रीका टीम में वापसी

Last Updated 14 May 2025 09:15:19 AM IST

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की लॉर्डस मैदान पर 11 जून से आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी - WTC) के फाइनल के लिए मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी हुई है।


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी

कागिसो रबाडा नशीली दवाओं के सेवन के कारण एक महीने के निलंबन पूरा कर टीम में शामिल छह तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इसमें माकरे यानसेन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश तेज गेंदबाजी हरफनमौला है।

टीम में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी के रूप में दो स्पिनर भी शामिल हैं। तेम्बा बावुमा टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘एडेन मारक्रम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम की मौजूदगी से हमारा शीर्ष क्रम काफी मजबूत है तो वहीं टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल काइल वेरिन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।’

दक्षिण अफ्रीका टीम - तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी. जोर्जी, माकरे यानसेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)।

भाषा
जोहांसबर्ग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment