IND W vs SA W ODI: मंधाना व हरमनप्रीत के शतक, भारत की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत
स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक से भारत ने बड़े स्कोर वाले दूसरे महिला वनडे मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को चार रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
![]() शतक जमाने पर हरमनप्रीत कौर |
भारत के 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम कप्तान लॉरा वोलवार्ट (135 रन, 135 गेंद, 12 चौके, तीन छक्के) और मारिजेन कैप (114 रन, 94 गेंद, 11 चौके, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 184 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन ही बना सकी। वोलवार्ट ने अंत में नेदिन डि क्लर्क (28) के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 गेंद में 69 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने 54 जबकि दीप्ति शर्मा ने 56 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
भारत ने इससे पहले मंधाना (136) और हरमनप्रीत (नाबाद 103) के शतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 171 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 325 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह पहला महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है जिसमें चार शतक जड़े गए। मंधाना ने अपने लगातार दूसरे और कुल सातवें वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक के दौरान 120 गेंद में 18 चौके और दो छक्के मारे। हरमनप्रीत अपने छठे शतक के दौरान 88 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के जड़े।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने चौथे ओवर में ही टैजमिन ब्रिट्स (05) का विकेट गंवा दिया जिन्हें अरुंघती रे्डी ने बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज वोलवार्ट और एनेके बॉश (18) ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। बॉश 15 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहीं जब दीप्ति की गेंद पर आशा शोभना ने उनका कैच टपका दिया।
स्कोर बोर्ड
भारत -
स्मृति मंधाना का. ब्रिट्स बो. मलाबा 136
शेफाली वर्मा का. क्लास बो. मलाबा 20
डायलन हेमलता का. बॉश बो. क्लास 24
हरमनप्रीत कौर (नाबाद) 103
ऋचा घोष (नाबाद) 25
अतिरिक्त - 17
कुल - (50 ओवर में तीन विकेट पर) 325
विकेटपतन - 1/38, 2/100, 3/271
गेंदबाजी - खाका 10-2-51-0, क्लास 10-0-67-1, क्लर्क 8-1-50-0, मलाबा 10-0-51-2, शेनगेस 6-0-57-0, बॉश 1-0-10-0, लूस 5-0-36-0
दक्षिण अफ्रीका -
लॉरा वोलवार्ट (नाबाद) 135
टैजमिन ब्रिट्स बो. अरुधति 05
एनेके बॉश का. जेमिमा बो. दीप्ति 18
सुने लूस का. ऋचा बो. मंधाना 12
मारिजेन कैप का. वस्त्राकर बो. दीप्ति 114
नेदिन डि क्लर्क का. अरुंधति बो. वस्त्राकर 28
शेनगेस का. हरमनप्रीत बो. वस्त्राकर 00
मेइके डि रिडर (नाबाद) 00
अतिरिक्त - 09
कुल - (50 ओवर में छह विकेट पर) 321
विकेटपतन - 1/14, 2/54, 3/67, 4/251, 5/320, 6/320
गेंदबाजी - वस्त्राकर 7-0-54-2, अरुंधति 8-0-62-1, दीप्ति 10-1-56-2, राधा 10-0-52-0, मंधाना 2-0-13-1, आशा 9-0-53-0, शेफाली 4-0-26-0
| Tweet![]() |