IND vs IRE T20WC 2024: टी20 विश्व कप में भारत का धमाकेदार आगाज, आयरलैंड को आठ विकेट से हराया, बुमराह-हार्दिक चमके

Last Updated 06 Jun 2024 07:36:25 AM IST

भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रन पर समेटकर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


विकेट लेकर खुश जसप्रीत बुमराह

इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल होने से पहले अर्धशतक (नाबाद 52 रन, 37 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) जमाया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। मैन ऑफ द मैच बने जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। भारत के तेज गेंदबाजों ने अकेले मैच में आठ विकेट झटके। भारत की यह आयरलैंड के खिलाफ लगातार आठवीं जीत है। भारत का अगला मुकाबला नौ जून को पाकिस्तान केखिलाफ होगा।

भारत ने जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी जीत हासिल कर ली। हालांकि दौरान ओपनर विराट कोहली (1) और सूर्यकुमार यादव (2) ज्यादा स्कोर नहीं कर सके। कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ट हर्ट होने के कारण 52 रन से अपनी पारी आगे नहीं ले जा सके। जबकि ऋषभ पंत ने भी 26 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 36 रन का योगदान किया।

इससे पहले भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही ¨स्वग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके । भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके। आयरलैंड के लिए जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका। डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया । अर्शदीप ने सफेद कूकाबूरा से बेहतरीन गेंदबाजी करके सटीक लैंग्थ पकड़ी जिससे पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें पेश आई। दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने भी दबाव बनाये रखा । दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद नहीं आ रही थी। स्टर्लिग ने एक अच्छी लैंग्थ वाली गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया। बलबर्नी को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में आयरलैंड के दो विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए थे और इस दबाव से टीम निकल ही नहीं सके। पंड्या दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिये आये और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा । वहीं बुमराह का बाउंसर हैरी टेक्टर को दस्ताने पर लगा और लगभग सिर से टकराते हुए बचा। हाल ही में पाकिस्तान को टी20 श्रृंखला में हराने वाली आयरलैंड की टीम के छह विकेट 49 रन पर गिर गए थे।  आयरलैंड की पारी में पंड्या ने पूरे चार ओवर डाले।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : बुमराह)

आयरलैंड :
एंड्रयू बलबर्ली बो अर्शदीप    05
पॉल स्टर्लिग का पंत बो अर्शदीप    02
लोर्कन टकर बो हार्दिक    10
हैरी टैक्टर का कोहली बो बुमराह    04
कर्टिस कै म्पर का पंत बो हार्दिक    12
जॉर्ज डॉकरेल का बुमराह बो सिराज    03
गैरेथ डीलेनी रनआउट    26
मार्क अडायर का शिवम बो हार्दिक    03
बैरी मैकार्टी का एंड बो अक्षर    00
जोशुआ लिटल बो बुमराह    14
बेंजामिन व्हाइट नाबाद    02
अतिरिक्त :     15
कुल (16 ओवर में सभी आउट)      96
विकेट पतन : 1/7, 2/9, 3/28, 4/36, 5/44, 6/46, 7/49, 8/50, 9/77, 10/96
गेंदबाजी : अर्शदीप सिंह 4-0-35-2, मोहम्मद सिराज 3-0-13-1, जसप्रीत बुमराह 3-1-6-2, हार्दिक पंड्या 4-1-27-3, रविंद्र जडेजा 1-0-7-0

भारत :
रोहित शर्मा रिटार्यड हर्ट    52
विराट कोहली व्हाइट बो अडायर    01
ऋषभ पंत नाबाद    36
सूर्यकुमार यादव का डॉकरैल बो व्हाइट    02
शिवम दूबे नाबाद    00
अतिरिक्त :     06
कुल (12.2 ओवर में दो विकेट पर)      97
विकेट पतन : 1/22, 2/91
गेंदबाजी : मार्क अडायर 4-0-27-1, जोशुआ लिटिल 4-0-42-0, बैरी मैकार्टी 2.2.-0-18-0, कर्टिस कैंपर 1-0-4-0, बेंजामिन व्हाइट 1-0-6-1

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment