AUS vs Oman T20 World Cup: ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा आस्ट्रेलिया

Last Updated 06 Jun 2024 07:41:12 AM IST

AUS vs Oman T20 World Cup: विश्व टेस्ट चैंपियन मेस (गदा) और 50 ओवर के विश्व कप का खिताब पहले ही जीत चुका ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप में बृहस्पतिवार को यहां जब ओमान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा तो उसकी नजरें एक ही समय में तीनों विश्व खिताब अपने काम करने वाली पहली टीम बनने पर टिकी होंगी।


ओमान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा आस्ट्रेलिया

इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपने अनुभवी खिलाड़ियों हैं। टी20 विश्व कप खिताब लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया से दूर रहा लेकिन 2021 में टीम ने पहली बार इस प्रारूप में विश्व कप जीता।

एक साल बाद हालांकि घरेलू मैदान पर टीम लीग चरण से भी आगे बढने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैच विजेताओं की कोई कमी नहीं है। ऑलराउंडर और नवनियुक्त कप्तान मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तथा एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारत के खिलाफ टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप चरण में अपनी एकादश के साथ प्रयोग कर सकती है। लेग स्पिनर एडम जंपा की टीम में अहम भूमिका होगी जबकि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को भी मौका मिलने की उम्मीद है।

मिचेल स्टार्क, पैट क¨मस और जोश हेजलवुड की अनुभवी तेज गेंदबाजी तिकड़ी हमेशा की तरह विश्वसनीय है।

एक अन्य मैच : पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा (सुबह पांच बजे से गुयाना में)

भाषा
ब्रिजटाउन (बारबडोस)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment