T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का खत्म होगा कार्यकाल, खिलाड़ी ने कहा- बतौर कोच मेरे लिए भारत का हर मैच महत्वपूर्ण

Last Updated 04 Jun 2024 09:32:51 AM IST

राहुल द्रविड़ ने सोमवार को पुष्टि कर दी कि टी20 विश्व कप भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।


द्रविड़ की यह घोषणा अप्रत्याशित नहीं थी क्योंकि माना जा रहा था कि वह इस पद के लिये दोबारा आवेदन नहीं करने वाले हैं। बोर्ड ने पिछले महीने इस पद के लिये आवेदन बुलाये थे।

आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप में भारत के पहले मैच से पूर्व मीडिया से बातचीत में द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के हर क्षण का लुत्फ उठाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर टूर्नामेंट अहम है। भारत के कोच के तौर पर हर मैच मेरे लिये महत्वपूर्ण रहा है। मेरे लिये इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कोच के तौर पर मेरा आखिरी टूर्नामेंट है।’’

द्रविड़ नवंबर 2021 में टी20 विश्व कप के बाद भारत के मुख्य कोच बने थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपना काम बहुत पसंद है । मैने भारतीय टीम की कोचिंग का पूरा मजा लिया और यह खास काम भी है । मुझे टीम के साथ काम करने में मजा आया लेकिन क्रिकेट के इस तरह के शेड्यूल और जीवन के जिस चरण पर मैं अभी हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं फिर आवेदन कर सकूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता । पहले दिन से मेरे लिये हर मैच महत्वपूर्ण है और मायने रखता है । इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।’’

भाषा
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment